Tuesday , 7 May 2024

Home » भारत » विपक्ष के बहिष्कार के बीच राज्यसभा में 3 लेबर कोड बिल पारित

विपक्ष के बहिष्कार के बीच राज्यसभा में 3 लेबर कोड बिल पारित

September 23, 2020 4:44 pm by: Category: भारत Comments Off on विपक्ष के बहिष्कार के बीच राज्यसभा में 3 लेबर कोड बिल पारित A+ / A-

नई दिल्ली- संसद का मानसून सत्र जारी है. कृषि व अन्य विधेयकों को लेकर विपक्षी दल केंद्र सरकार पर हमलावर हैं और सभी दल सदन की कार्यवाही का बहिष्कार कर रहे हैं. विपक्षी दलों के सदन की कार्यवाही के बॉयकॉट के बावजूद राज्यसभा में आज (बुधवार) तीन लेबर कोड बिलों को पारित कर दिया गया है. इन तीनों बिलों को कल लोकसभा में पारित किया गया था. आज यह बिल राज्यसभा से भी पारित हो गए. अब राष्ट्रपति के दस्तखत के बाद यह कानून बन जाएंगे. सरकार का दावा है कि यह बिल श्रम क्षेत्र में बड़े सुधार लाएंगे. हालांकि कई श्रमिक संगठन और कांग्रेस पार्टी इनका विरोध भी कर रही है.

विपक्ष के बहिष्कार के बीच राज्यसभा में 3 लेबर कोड बिल पारित Reviewed by on . नई दिल्ली- संसद का मानसून सत्र जारी है. कृषि व अन्य विधेयकों को लेकर विपक्षी दल केंद्र सरकार पर हमलावर हैं और सभी दल सदन की कार्यवाही का बहिष्कार कर रहे हैं. वि नई दिल्ली- संसद का मानसून सत्र जारी है. कृषि व अन्य विधेयकों को लेकर विपक्षी दल केंद्र सरकार पर हमलावर हैं और सभी दल सदन की कार्यवाही का बहिष्कार कर रहे हैं. वि Rating: 0
scroll to top