Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » वियतनाम में मूसलाधार बारिश से 15 मरे

वियतनाम में मूसलाधार बारिश से 15 मरे

हनोई, 29 जुलाई (आईएएनएस)। वियतनाम में भारी बारिश की वजह से 15 लोगों की मौत हो गई, वहीं सात अन्य लोग लापता हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की बुधवार की रपट के अनुसार, ये मौतें पूर्वोत्तरी क्वांग निन्ह प्रांत में हुई हैं, जहां पिछले कुछ दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है।

वियतनाम की सरकारी समाचार एजेंसी के अनुसार, प्रांत के जल-मौसम केंद्र की ओर से कहा गया कि कई जगहों पर 828 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

क्वांग निन्ह प्रांत में 26 जुलाई को शुरू हुई मूसलाधार बारिश से करीब 4.6 करोड़ डॉलर का नुकसान हुआ है।

मूसलाधार बारिश की वजह से प्रांत के दो द्वीपों में करीब 1,600 पर्यटक भी फंसे हुए हैं।

अधिकारियों ने कहा कि मूसलाधार बारिश तीन अगस्त तक जारी रहने के आसार हैं, जिससे बाढ़ और भूस्खलन की आशंका है।

वियतनाम में मूसलाधार बारिश से 15 मरे Reviewed by on . हनोई, 29 जुलाई (आईएएनएस)। वियतनाम में भारी बारिश की वजह से 15 लोगों की मौत हो गई, वहीं सात अन्य लोग लापता हैं।समाचार एजेंसी सिन्हुआ की बुधवार की रपट के अनुसार, हनोई, 29 जुलाई (आईएएनएस)। वियतनाम में भारी बारिश की वजह से 15 लोगों की मौत हो गई, वहीं सात अन्य लोग लापता हैं।समाचार एजेंसी सिन्हुआ की बुधवार की रपट के अनुसार, Rating:
scroll to top