Thursday , 2 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » विशाखापत्तनम में आईआईएम की आधारशिला रखी गई

विशाखापत्तनम में आईआईएम की आधारशिला रखी गई

विशाखापत्तनम, 17 जनवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने शनिवार को आंध्र प्रदेश में विशाखापत्तनम जिले के गंभीरम गांव में भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) की आधारशिला रखी।

विशाखापत्तनम, 17 जनवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने शनिवार को आंध्र प्रदेश में विशाखापत्तनम जिले के गंभीरम गांव में भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) की आधारशिला रखी।

केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम. वेंकैया नायडू, केंद्रीय नागर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू और राज्य के कई अन्य मंत्री, सांसद तथा अन्य सरकारी प्रतिनिधि समारोह में उपस्थित थे।

ईरानी ने कहा कि सरकार इस प्रतिष्ठित संस्थान की स्थापन कर आंध्र प्रदेश के युवाओं के सपने पूरे करने की कोशिश कर रही है।

लगभग 400 एकड़ क्षेत्र में स्थापित हो रहा आईआईएम-विशाखापत्तनम, केंद्र सरकार द्वारा आंध्र प्रदेश के लिए आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम के तहत स्वीकृत 11 संस्थानों में से पहला संस्थान है।

वेंकैया ने राज्य को आश्वस्त किया कि केंद्र सरकार संस्थानों की स्थापना में सभी मदद मुहैया कराएगी।

उन्होंने कहा कि अंतर्निहित ज्ञान, कौशल और क्षमता के साथ आंध्र प्रदेश में भारत का ज्ञान केंद्र बनने की संभावना है।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

विशाखापत्तनम में आईआईएम की आधारशिला रखी गई Reviewed by on . विशाखापत्तनम, 17 जनवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने शनिवार को आंध्र प्रदेश में विशाखापत्तनम जिले के गंभीरम गांव में भारतीय प्रबं विशाखापत्तनम, 17 जनवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने शनिवार को आंध्र प्रदेश में विशाखापत्तनम जिले के गंभीरम गांव में भारतीय प्रबं Rating:
scroll to top