Tuesday , 7 May 2024

Home » खेल » विश्व कप क्वालीफाइंग के अगले 2 मैचों में नहीं खेल पाएंगे नेमार

विश्व कप क्वालीफाइंग के अगले 2 मैचों में नहीं खेल पाएंगे नेमार

रियो डी जेनेरियो, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। स्पेनिश क्लब बार्सिलोना के लिए खेलने वाले स्टार ब्राजीलियाई स्ट्राइकर नेमार पर लगाए गए प्रतिबंध को खेल पंचाट न्यायालय (सीएएस) ने बरकरार रखा है, जिसके कारण वह विश्व कप-2018 क्वालीफाइंग के अगले दो मैचों में नहीं खेल पाएंगे।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सीएएस के फैसले के हवाले से कहा है, “दक्षिण अमेरिकी फुटबॉल परिसंघ (कॉनमेबोल) ने फीफा से परामर्श के बाद अपने सदस्यों को जानकारी दी कि, जिन प्रतिबंधों को अब तक लागू नहीं किया गया था, उन्हें फीफा के अगले आधिकारिक आयोजन के दौरान लागू किया जाएगा।”

ब्राजील को फीफा कार्यक्रम के अनुसार अपने अगले दोनों मैच क्रमश: चिली और वेनेजुएला के खिलाफ विश्व कप क्वालीफाइंग में खेलने हैं।

नेमार को जून में कोपा अमेरिका में कोलंबिया के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान रेड कार्ड दिखाए जाने के बाद चार मैचों के लिए निलंबित कर दिया गया था।

इस मैच में ब्राजील को कोलंबिया से 1-0 से हार मिली थी।

नेमार दो मैचों का प्रतिबंध पूरा कर चुके हैं और अब वह गुरुवार को चिली के खिलाफ और उसके पांच दिन बाद वेनेजुएला के खिलाफ होने वाले मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

ब्राजीलियाई फुटबाल परिसंघ ने आग्रह किया था कि नेमार पर लगा प्रतिबंध फीफा आयोजनों के लिए नहीं, बल्कि सिर्फ कॉनमेबोल द्वारा नियंत्रित कोपा अमेरिका के मैचों के लिए ही लगना चाहिए।

विश्व कप क्वालीफाइंग के अगले 2 मैचों में नहीं खेल पाएंगे नेमार Reviewed by on . रियो डी जेनेरियो, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। स्पेनिश क्लब बार्सिलोना के लिए खेलने वाले स्टार ब्राजीलियाई स्ट्राइकर नेमार पर लगाए गए प्रतिबंध को खेल पंचाट न्यायालय (सी रियो डी जेनेरियो, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। स्पेनिश क्लब बार्सिलोना के लिए खेलने वाले स्टार ब्राजीलियाई स्ट्राइकर नेमार पर लगाए गए प्रतिबंध को खेल पंचाट न्यायालय (सी Rating:
scroll to top