Monday , 13 May 2024

Home » खेल » विश्व कप : श्रीलंका ने टॉस जीता, बल्लेबाजी का फैसला

विश्व कप : श्रीलंका ने टॉस जीता, बल्लेबाजी का फैसला

सिडनी, 18 मार्च (आईएएनएस)। श्रीलंका क्रिकेट टीम ने बुधवार को सिडनी क्रिकेट मैदान (एससीजी) पर दक्षिण अफ्रीका के साथ जारी आईसीसी विश्व कप-2015 के पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

श्रीलंकाई टीम पूल-ए में तीसरे स्थान पर रहते हुए अंतिम-8 दौर में पहुंची है जबकि द. अफ्रीका ने पूल-बी में दूसरे स्थान पर रहते हुए क्वार्टर फाइनल तक का टिकट कटाया है।

श्रीलंका ने छह में से चार मैच जीते थे और दो में उसे हार मिली थी। दूसरी ओर, द. अफ्रीका ने भी छह में से चार मैच जीते थे। दो में उसे हार मिली थी।

पूल-ए में न्यूजीलैंड 12 अंकों के साथ पहले और आस्ट्रेलिया नौ अंकों के साथ दूसरे स्थान पर था। पूल-बी में भारत ने अपने सभी छह मैच जीतकर पहला स्थान हासिल किया था।

टीमें :

दक्षिण अफ्रीका : हाशिम अमला, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), फाफ दू प्लेसिस, अब्राहम डिविलियर्स (कप्तान), ज्यां पॉल ड्यूमिनी, डेविड मिलर, रिली रोसू, फरहान बेहारदीन, वर्नोन फिलांडर, मोर्ने मोर्कल, डेल स्टेन, इमरान ताहिर।

श्रीलंका : लाहिरु थिरिमाने, तिलकरत्ने दिलशान, कुमार संगकारा (विकेटकीपर), माहेला जयवर्धने, कुशाल परेरा, एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान), थिसारा परेरा, सिकुगा प्रसन्ना, रंगना हेराथ, नुवान कुलसेकरा, लसिथ मलिंगा, सुरंगा लकमल, दुश्मांता चामिरा।

विश्व कप : श्रीलंका ने टॉस जीता, बल्लेबाजी का फैसला Reviewed by on . सिडनी, 18 मार्च (आईएएनएस)। श्रीलंका क्रिकेट टीम ने बुधवार को सिडनी क्रिकेट मैदान (एससीजी) पर दक्षिण अफ्रीका के साथ जारी आईसीसी विश्व कप-2015 के पहले क्वार्टर फा सिडनी, 18 मार्च (आईएएनएस)। श्रीलंका क्रिकेट टीम ने बुधवार को सिडनी क्रिकेट मैदान (एससीजी) पर दक्षिण अफ्रीका के साथ जारी आईसीसी विश्व कप-2015 के पहले क्वार्टर फा Rating:
scroll to top