Saturday , 18 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » वी.के. सिंह को मंत्रिमंडल से हटाने को कांग्रेस का प्रदर्शन

वी.के. सिंह को मंत्रिमंडल से हटाने को कांग्रेस का प्रदर्शन

नई दिल्ली, 7 दिसम्बर (आईएएनएस)। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में सोमवार को केंद्रीय मंत्री वी.के. सिंह को दलितों के खिलाफ टिप्पणी के कारण मंत्रिमंडल से हटाने की मांग को लेकर संसद भवन के बाहर प्रदर्शन किया।

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने संवाददाताओं से कहा, “जो व्यक्ति दलितों के खिलाफ बोलता है उसे मंत्री पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।”

आजाद ने साथ ही कहा, “उन्हें बर्खास्त (मंत्री पद से) कर देना चाहिए और प्रधानमंत्री को उन्हें पद से हटाने का निर्णय लेना चाहिए।”

गौरतलब है कि हरियाणा के फरीदाबाद में दो दलित बच्चों को जला कर मार डालने की घटना पर केंद्र सरकार का बचाव करते हुए पूर्व सेना प्रमुख ने कहा था कि वह एक स्थानीय घटना थी और जैसा कि हमेशा होता है, अगर किसी कुत्ते पर भी पत्थर फेंका जाता है तो केंद्रीय सरकार को जिम्मेदार ठहरा दिया जाता है।

सिंह के इस बयान की काफी आलोचना हुई थी।

वी.के. सिंह को मंत्रिमंडल से हटाने को कांग्रेस का प्रदर्शन Reviewed by on . नई दिल्ली, 7 दिसम्बर (आईएएनएस)। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में सोमवार को केंद्रीय मंत्री वी.के. सिंह को दलितों के खिलाफ नई दिल्ली, 7 दिसम्बर (आईएएनएस)। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में सोमवार को केंद्रीय मंत्री वी.के. सिंह को दलितों के खिलाफ Rating:
scroll to top