Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » वेंकटेश प्रसाद ने BCCI सचिव जय शाह पर बोला हमला, बताया- भ्रष्ट और अहंकारी आदमी, Tweet वायरल

वेंकटेश प्रसाद ने BCCI सचिव जय शाह पर बोला हमला, बताया- भ्रष्ट और अहंकारी आदमी, Tweet वायरल

September 10, 2023 7:42 am by: Category: खेल Comments Off on वेंकटेश प्रसाद ने BCCI सचिव जय शाह पर बोला हमला, बताया- भ्रष्ट और अहंकारी आदमी, Tweet वायरल A+ / A-

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) इस समय सुर्खियों में बने हुए हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान बीसीसीआई और एसीसी के खिलाफ अपनी तीखी और आलोचनात्मक टिप्पणियों को लेकर प्रसाद फैंस के बीच छाए हुए हैं. प्रसाद ने रविवार को होने वाले भारत बनाम पाकिस्तान सुपर 4 मुकाबले के लिए रिजर्व डे रखने के फैसले के बाद एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) की आलोचना की.

प्रसाद ने पहले तो बीसीसीआई और एसीसी की जमकर आलोचना की और फिर बाद में उन्होंने बीसीसीआई सचिव जय शाह को भ्रष्ट और अहंकारी आदमी तक कह दिया. पूर्व तेज गेंदबाज ने हालांकि बाद में अपने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया. लेकिन तब तक फैंस प्रसाद के इस ट्वीट का स्क्रीनशॉट लेकर उसे वायरल कर चुके थे.

वेंकटेश प्रसाद ने अपने ट्वीट में बीसीसीआई सचिव पर जमकर निशाना साधते हुए लिखा, एक भ्रष्ट अभिमानी व्यक्ति को एक ऐसे संगठन की कड़ी मेहनत को छीनने की जरूरत होती है जो आमतौर पर भ्रष्ट नहीं है और पूरे नेतृत्व पर भ्रष्टाचार की मुहर लगाता है। ना केवल छोटे स्तर पर बल्कि बड़े स्तर पर भी.”

प्रसाद का यह ट्वीट तुरंत वायरल हो गया और प्रशंसकों ने बीसीसीआई के खिलाफ बोलने की उनकी हिम्मत और साहस की सराहना की, जो कि कमेंटेटरों में से किसी भी पूर्व क्रिकेटर ने नहीं किया है. हालांकि, कुछ घंटों के बाद वेंकटेश प्रसाद ने अपना यह ट्वीट डिलीट कर दिया, जिससे प्रशंसकों ने अनुमान लगाया कि शायद उन्हें
बीसीसीआई अधिकारियों ने धमकी दी है.

वेंकटेश प्रसाद ने BCCI सचिव जय शाह पर बोला हमला, बताया- भ्रष्ट और अहंकारी आदमी, Tweet वायरल Reviewed by on . पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) इस समय सुर्खियों में बने हुए हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान बीसीसीआई और एसीसी के खिलाफ अपनी तीखी और आलो पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) इस समय सुर्खियों में बने हुए हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान बीसीसीआई और एसीसी के खिलाफ अपनी तीखी और आलो Rating: 0
scroll to top