Tuesday , 14 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » वेनेजुएला के विपक्षी नेता ने स्पेन में राजनीतिक शरण मांगी

वेनेजुएला के विपक्षी नेता ने स्पेन में राजनीतिक शरण मांगी

मैड्रिड, 25 नवंबर (आईएएनएस)। वेनेजुएला के विपक्षी नेता और कराकस महानगर के पूर्व महापौर एंटोनियो लेडेज्मा ने स्पेन में राजनीतिक शरण के लिए एक अनुरोध सौंपा है।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, वेनेजुएला से भागकर एक सप्ताह पहले कोलंबिया से स्पेन पहुंचे लेडेज्मा ने प्रारंभ में खुद कहा था कि स्पेन में शरण लेने की उनकी कोई इच्छा नहीं है।

स्पेन सरकार के प्रवक्ता इनिगो मेंडेज डी विगो ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने (लेडेज्मा) अपना विचार बदल दिया है।

स्पेन सरकार के प्रवक्ता ने कहा, “यह वेनेजुएला के लोगों के संघर्ष का एक और संकेत है कि वे सामान्य लोकतंत्र चाहते हैं।”

विपक्षी नेता ने मैड्रिड पहुंचकर कहा था, “आज स्पेन पहुंचकर मैं आजाद महसूस कर रहा हूं।”

स्पेन के प्रधानमंत्री मारियानो राजोय ने बीते शनिवार को लेडेज्मा की अगवानी की थी। वेनेजुएला के विपक्षी नेता 2015 से ही अपने देश में नजरबंद थे।

वेनेजुएला के विपक्षी नेता ने स्पेन में राजनीतिक शरण मांगी Reviewed by on . मैड्रिड, 25 नवंबर (आईएएनएस)। वेनेजुएला के विपक्षी नेता और कराकस महानगर के पूर्व महापौर एंटोनियो लेडेज्मा ने स्पेन में राजनीतिक शरण के लिए एक अनुरोध सौंपा है।समा मैड्रिड, 25 नवंबर (आईएएनएस)। वेनेजुएला के विपक्षी नेता और कराकस महानगर के पूर्व महापौर एंटोनियो लेडेज्मा ने स्पेन में राजनीतिक शरण के लिए एक अनुरोध सौंपा है।समा Rating:
scroll to top