Wednesday , 15 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » राज्य का पन्ना » व्यापम के बाद भर्ती का घोटाला सीहोर में

व्यापम के बाद भर्ती का घोटाला सीहोर में

March 17, 2015 9:31 pm by: Category: राज्य का पन्ना Comments Off on व्यापम के बाद भर्ती का घोटाला सीहोर में A+ / A-

11072766_620399168062340_1463390532_n11063312_620398531395737_1508535322_nसीहोर से नितिन ठाकुर– व्यापम घोटाले से घिरी सरकार के सामने आज सीहोर की सेशन कोर्ट ने एक फेसले के बाद फिर एक नई मुसीबत खडीकर दी है सहकारिता विभाग के तत्कालीन दो भाजपा नेता रमेश सक्सेना और अभय मेहता सहित 22 कर्मचारी अधिकारी दोषी पाये गए है यह मामला सन 1997 से सीहोर सेशन कोर्ट में चल रहा था अवैध रूप से मनमानी के चलते अपने चहेतों को सहकारी समितियों में नियुक्ती दी गई इसमें भाई भतिजावाद भी खुलकर चला जिसको लेकर फरियादी अदालत तक पहुंची कभी सुनवायी होती रही तो कभी पेशियां टलती रही मामला 17 साल तक कोर्ट में लम्बित रहा जिसका निर्णय आखिरकार आज आ गया सहकारी समियों पर एक छत्रराज करने वाले सीहोर के पूर्व विधायक रमेश सक्सेना एंव पूर्व भूमि विकास बैंक अध्यक्ष अभय मेहता को कोर्ट ने दोषी पाया और इनके साथ 22 और व्यक्तियों को दोषी पाकर 3 साल की कैद एंव 10हजार जुर्माने की सजा सुनाई हम यहां यह बता दे कि रमेश  सक्सेना एंव अभय मेहता पिछले 25 सालों से सीहोर के कद्वावर सहकारी नेता माने जाते है और दोनेां ने ही कई बार राजनिति के खेल में पार्टियों अदल-बदल किया है फिलहाल रमेश  भाजपा में तो अभय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता माने जाते है।

इस मामले में कोर्ट से इन्हें जमानत  दे दी गयी है .

व्यापम के बाद भर्ती का घोटाला सीहोर में Reviewed by on . सीहोर से नितिन ठाकुर- व्यापम घोटाले से घिरी सरकार के सामने आज सीहोर की सेशन कोर्ट ने एक फेसले के बाद फिर एक नई मुसीबत खडीकर दी है सहकारिता विभाग के तत्कालीन दो सीहोर से नितिन ठाकुर- व्यापम घोटाले से घिरी सरकार के सामने आज सीहोर की सेशन कोर्ट ने एक फेसले के बाद फिर एक नई मुसीबत खडीकर दी है सहकारिता विभाग के तत्कालीन दो Rating: 0
scroll to top