Sunday , 28 April 2024

Home » विश्व » व्हाइट हाउस पर हमले की योजना का संदिग्ध गिरफ्तार

व्हाइट हाउस पर हमले की योजना का संदिग्ध गिरफ्तार

वाशिंगटन, 17 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिका के जॉर्जिया से एक युवक को व्हाइट हाउस और वाशिंगटन में कई अन्य संघीय इमारतों पर हमले की साजिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

नॉर्थन डिस्ट्रिक्ट ऑफ जॉर्जिया के अटॉर्नी ने बीजे पक ने संवाददाताओं को बताया कि 21 वर्षीय संदिग्ध की पहचान हाशर तहेब के रूप में की गई है, जो जॉर्जिया का रहने वाला है। उसने विस्फोटकों और टैंक रोधी रॉकेट के जरिए हमला करने की योजना बनाई थी।

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, अटलांटा कार्यालय के प्रभारी एफबीआई स्पेशल एजेंट क्रिस हैकर ने कहा कि इस योजना में ताहेब अकेला ही था। उसके बारे में एफबीआई को लगभग एक साल पहले खुफिया जानकारी मिली थी और तभी से वह निशाने पर था।

ताहेब को बुधवार को अटलांटा में पेश किया गया। उसकी अगली पेशी 24 जनवरी को है।

व्हाइट हाउस पर हमले की योजना का संदिग्ध गिरफ्तार Reviewed by on . वाशिंगटन, 17 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिका के जॉर्जिया से एक युवक को व्हाइट हाउस और वाशिंगटन में कई अन्य संघीय इमारतों पर हमले की साजिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया वाशिंगटन, 17 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिका के जॉर्जिया से एक युवक को व्हाइट हाउस और वाशिंगटन में कई अन्य संघीय इमारतों पर हमले की साजिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया Rating:
scroll to top