Monday , 29 April 2024

Home » मनोरंजन » शबाना अभिनीत ‘5 रुपैया’ ने दुबई फिल्मोत्सव में जीते दिल

शबाना अभिनीत ‘5 रुपैया’ ने दुबई फिल्मोत्सव में जीते दिल

मुंबई, 17 दिसंबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री शबाना आजमी की फिल्म ‘5 रुपैया’ को दुबई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में दर्शकों ने खूब सराहा। वहां (दुबई) से लौटकर आईं अभिनेत्री का कहना है कि यह एक दादी और उसके अनाथ छोटे से पोटे की प्यारी सी और दिल को छू लेने वाली कहानी है, जिसे देखकर दर्शक भावुक हो गए।

मुंबई, 17 दिसंबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री शबाना आजमी की फिल्म ‘5 रुपैया’ को दुबई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में दर्शकों ने खूब सराहा। वहां (दुबई) से लौटकर आईं अभिनेत्री का कहना है कि यह एक दादी और उसके अनाथ छोटे से पोटे की प्यारी सी और दिल को छू लेने वाली कहानी है, जिसे देखकर दर्शक भावुक हो गए।

दिग्गज अभिनेत्री ने कहा, “दुबई में हमने ‘5 रुपैया’ ती तीन स्क्रीनिंग की। कई सारे दर्शक आंखों में आंसू के साथ निकले। इससे पहले मैंने अपने काम को लकेर इस तरह की प्रतिक्रिया प्रवीण भट्ट के साथ की फिल्म ‘भावना’ और मोहन कुमार के साथ की फिल्म ‘अवतार’ में देखने को मिली थी। यह एक प्यारी सी फिल्म है जो लगभग परीकथा जैसे सार के साथ खूबसूरती के साथ फिल्माई गई है। योहान पंजवानी, जिन्होंने मेरे पोते हामिद की भूमिका निभाई है, वह बेहद सफल रहे हैं।”

शबाना ने नन्हे योहान के साथ अपने जुड़ाव को ‘जादुई’ बताया।

उन्होंने कहा कि जब वह उनसे मिलीं तो तुरंत ही उनके साथ उन्हें लगाव सा हो गया। दोनों एक-दूसरे से बेहद घुल-मिल गए। अभिनेत्री ने बताया कि एक जगह उन्हें योहान को तमाचा मारना था, लेकिन वास्तविकता में वह ऐसा करने के बारे में सपने में भी नहीं सोच सकती। उन्हें इस दृश्य को फिल्माने को लेकर अपराधबोध महसूस हुआ।

इस फिल्म से निर्देशन में आगाज करने वाले पीयूष पंजवानी के लिए शबाना ने कश्मीर में फिल्मांकन किया, जो हिंदी साहित्य के लेखक मुंशी प्रेमचंद की एक मशहूर कहानी ‘ईदगाह’ से प्रेरित है।

शबाना अभिनीत ‘5 रुपैया’ ने दुबई फिल्मोत्सव में जीते दिल Reviewed by on . मुंबई, 17 दिसंबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री शबाना आजमी की फिल्म '5 रुपैया' को दुबई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में दर्शकों ने खूब सराहा। वहां (दुबई) से लौटकर आईं अभि मुंबई, 17 दिसंबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री शबाना आजमी की फिल्म '5 रुपैया' को दुबई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में दर्शकों ने खूब सराहा। वहां (दुबई) से लौटकर आईं अभि Rating:
scroll to top