Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » शराब छोड़ना है, तो धूम्रपान से कीजिए तौबा

शराब छोड़ना है, तो धूम्रपान से कीजिए तौबा

न्यूयॉर्क, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। यदि आप शराब छोड़ने का प्रयास कर रहे हैं, तो सिगरेट छोड़ने पर ध्यान केंद्रित कीजिए, यह आपकी सेहत के लिए फायदेमंद होगा। एक नए शोध में यह बात सामने आई है।

शोधकर्ताओं ने पाया कि धूम्रपान करने वाले व्यक्तियों द्वारा धूम्रपान न करने वालों की तुलना में शराब का सेवन दोबारा शुरू करने का जोखिम अधिक होता है।

न्यूयॉर्क में कोलंबिया यूनिवर्सिटी के मेलमैन स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ में एसोसिएट प्रोफेसर रेने गुडविन ने कहा, “धूम्रपान छोड़ने वाले किसी भी व्यक्ति के स्वास्थ्य में सुधार होता है।”

गुडविन के मुताबिक, “हमारा अध्ययन यह दर्शाता है कि शराब की आदत से छुटकारा पाने वाले वयस्क व्यक्ति का सिगरेट की लत से छुटकारा पाना अधिक महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह उन्हें स्वस्थ रखने में मददगार होगा।”

शराब का सेवन करने वाले उन 34,653 लोगों पर शोध किया गया, जिन्हें अतीत में शराब के सेवन से कोई बीमारी हुई थी।

यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि धूम्रपान शराब का सेवन दोबारा शुरू कराने में क्यों मददगार होता है।

यह अध्ययन पत्रिका ‘अल्कोहलिज्म : क्लीनिकल एंड एक्सपेरिमेंटल रिसर्च’ में प्रकाशित हुआ है।

शराब छोड़ना है, तो धूम्रपान से कीजिए तौबा Reviewed by on . न्यूयॉर्क, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। यदि आप शराब छोड़ने का प्रयास कर रहे हैं, तो सिगरेट छोड़ने पर ध्यान केंद्रित कीजिए, यह आपकी सेहत के लिए फायदेमंद होगा। एक नए शोध न्यूयॉर्क, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। यदि आप शराब छोड़ने का प्रयास कर रहे हैं, तो सिगरेट छोड़ने पर ध्यान केंद्रित कीजिए, यह आपकी सेहत के लिए फायदेमंद होगा। एक नए शोध Rating:
scroll to top