मुंबई, 31 अगस्त (आईएएनएस)। अभिनेता नवाजुद्दीन का कहना है कि सोहेल खान बहुत ही शांत स्वभाव के निर्देशक हैं।
सोहेल खान द्वारा निर्देशित आगामी फिल्म ‘फ्रीकी अली’ में नजर आने वाले नवाजुद्दीन ने कहा, “मैंने सोहेल को बहुत ही शांत स्वभाव वाला निर्देशक पाया। मैंने अब तक जिन निर्देशकों के साथ काम किया है, उनमें वह सबसे शांत स्वभाव के हैं। वह सेट पर ऐसा माहौल बनाते हैं कि आप मुश्किल दृश्य को भी आसानी से कर लेते हैं। वह कलाकारों पर कोई दबाव नहीं बनाते।”
मशहूर अभिनेता सलमान खान द्वारा प्रस्तुत ‘फ्रीकी अली’ में अरबाज खान और एमी जैक्सन भी हैं।
एमी की तरीफ करते हुए नवाजुद्दीन ने कहा, “वह हिंदी अच्छी तरह से समझ लेती हैं। मैंने उनके कुछ पुराने कामों को देखा है, जिसमें उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है।”
‘फ्रीकी अली’ गोल्फ पर आधारित फिल्म है। नवाजुद्दीन के लिए गोल्फ खेलना आसान नहीं रहा।
उन्होंने कहा, “मैंने कभी गोल्फ नहीं खेला है और इस फिल्म के लिए मुझे सीखना पड़ा है। तकनीकी खेल होने के कारण गोल्फ सीखना मेरे लिए आसान नहीं रहा। फिल्म शुरू होने के पहले मैंने आठ से 10 दिनों तक अभ्यास किया।”
‘फ्रीकी अली’ 9 सितंबर को रिलीज होगी।