मुंबई, 3 नवंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के जन्मदिन पर उनकी एक झलक पाने के लिए उनके निवास ‘मन्नत’ के बाहर प्रशंसकों का तांता लग गया। वहीं शाहरुख ने अपने प्रशंसकों को निराश नहीं किया और बेटे अब्राहम के साथ घर की छत पर पहुंचे।
इससे उत्साहित शाहरुख ने अपने प्रशंसकों के प्यार का आभार व्यक्त करते हुए ट्विटर पर लिखा, “अगर मैं आपके सामने कूदकर आ जाता तो आप मुझे घर ले जाते। आपका यहां आना और मेरा जन्मदिन खास बनाने के लिए धन्यवाद। बहुत-बहुत प्यार।”
उन्होंने दुनियाभर के प्रशंसकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “दुनियाभर से आई बधाई के लिए धन्यवाद। आपने मुझे खास महसूस कराया। सचुमच यह मेरे लिए खास पल था।”
शाहरुख 51 वर्ष के हुए, वह अब फिल्म ‘डियर जिंदगी’ और ‘रईस’ में दिखाई देंगे।