लॉस एंजेलिस, 31 अगस्त (आईएएनएस)। अमेरिका की सोशलाइट व व्यवसायी पेरिस हिल्टन शिशुओं के लिए फैशन श्रृंखला पेश करना चाहती हैं।
वेबसाइट ‘फीमेल फर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ की रिपोर्ट के मुताबिक, हिल्टन के फैशन ब्रांड में 20 प्रकार के परफ्यूम्स शामिल हैं। हाल ही में उन्होंने एक नया परफ्यूम ‘गोल्ड रश पेरिस हिल्टन’ भी पेश किया और अब वह अपनी फैशन रेंज को और अधिक विस्तार देना चाहती हैं।
हिल्टन ने कहा, “मैं अपने ब्रांड का और अधिक विस्तार करना चाहती हूं। मैं रियल एस्टेट और प्रौद्योगिकी से भी जुड़ रही हूं। बच्चों के लिए भी मेरी फैशन श्रृंखला है। अब मैं शिशुओं के लिए फैशन श्रृंखला पेश करना चाहती हूं।”
पिछले महीने हिल्टन की छोटी बहन निकी हिल्टन रॉथ्सचाइल्ड ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था, जिसके बाद हिल्टन ने यह इच्छा जाहिर की है।
हिल्टन ने कहा, “मैं अपनी बहन के लिए खुश हूं। एक नन्हीं लड़की के लिए खरीदारी करना बेहद मजेदार है।”