लंदन, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। गायक हैरी स्टाइल्स की बहन का कहना है कि हैरी शुरू से ही आकर्षक थे और उन्होंने लगभग पांच साल की उम्र में ही प्रेमिका बना ली थी।
समाचार पत्र ‘द डेली स्टार’ के मुताबिक, वन डायरेक्शन बैंड के सितारे की बड़ी बहन जेमा (25) ने खुलासा किया कि आकर्षक होने के कारण उन्हें दोस्त बनाने में दिक्कत नहीं हुई और पांच साल की उम्र में ही उनकी पहली प्रेमिका बन गई थी।
उन्होंने बताया कि साइप्रस में जब हैरी करीब सात साल के थे तो वह पूल के आसपास खुद से तीन गुना बड़े लोगों की मौजूदगी के बावजूद सबका ध्यान आकर्षित कर रहे थे।
हैरी (22) बतौर मुख्य कलाकार संगीत और फिल्मों में आने की तैयारी कर रहे हैं।
हैरी के स्कूल के दिनों को याद करते हुए जेमा ने कहा, “वह कार के पिछले हिस्से में खड़ा हो जाता था और खुली खिड़की से सबका मनोरंजन करता था। उस समय भी उसका आकर्षक चुंबकीय व्यक्तित्व लोगों को आकर्षित करता था।”