Saturday , 18 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 103 अंक ऊपर (राउंडअप)

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 103 अंक ऊपर (राउंडअप)

मुंबई, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। देश के प्रमुख शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 102.97 अंकों की तेजी के साथ 27,035.85 पर और निफ्टी 24.50 अंकों की तेजी के साथ 8,177.40 पर बंद हुआ।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 33.98 अंकों की तेजी के साथ 26,966.86 पर खुला और 102.97 अंकों या 0.38 फीसदी तेजी के साथ 27,035.85 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 27,082.28 के ऊपरी और 26,877.51 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में तेजी रही। हिंडाल्को (9.64 फीसदी), वेदांता (5.83 फीसदी), टाटा स्टील (4.25 फीसदी), ओएनजीसी (3.99 फीसदी) और बजाज ऑटो (3.14 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे एक्सिस बैंक (1.92 फीसदी), इंफोसिस (1.88 फीसदी), विप्रो (1.78 फीसदी), भारती एयरटेल (1.66 फीसदी) और टीसीएस (1.51 फीसदी)।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (निफ्टी) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 6.70 अंकों की गिरावट के साथ 8,146.20 पर खुला और 24.50 अंकों या 0.30 फीसदी तेजी के साथ 8,177.40 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,188.90 के ऊपरी और 8,132.90 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। मिडकैप 9.67 अंकों की तेजी के साथ 11,056.21 पर और स्मॉलकैप 45.38 अंकों की तेजी के साथ 11,344.11 पर बंद हुआ।

बीएसई के 12 में से 10 सेक्टरों में तेजी रही। धातु (2.76 फीसदी), रियल्टी (1.90 फीसदी), वाहन (1.37 फीसदी), बिजली (1.30 फीसदी) और तेल एवं गैस (1.28 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के दो सेक्टरों सूचना प्रौद्योगिकी (1.63 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (1.38 फीसदी) में गिरावट रही।

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,690 शेयरों में तेजी और 1,062 में गिरावट रही, जबकि 107 शेयरों के भाव में बदलाव नहीं हुआ।

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 103 अंक ऊपर (राउंडअप) Reviewed by on . मुंबई, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। देश के प्रमुख शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 102.97 अंकों की तेजी के साथ 27,035.85 पर और निफ्टी 24.50 मुंबई, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। देश के प्रमुख शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 102.97 अंकों की तेजी के साथ 27,035.85 पर और निफ्टी 24.50 Rating:
scroll to top