मुंबई, 29 जनवरी (आईएएनएस)। देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 401.12 अंकों की तेजी के साथ 24,870.69 पर और निफ्टी 138.90 अंकों की तेजी के साथ 7,563.55 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 122.26 अंकों की गिरावट के साथ 24,347.31 पर खुला और 401.12 अंकों या 1.64 फीसदी तेजी के साथ 24,870.69 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 24,911.90 के ऊपरी और 24,340.06 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयरों में तेजी रही। कोल इंडिया (4.73 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (4.67 फीसदी), सन फार्मा (4.60 फीसदी), हिंदुस्तान यूनिलीवर (3.29 फीसदी) और डॉ. रेड्डीज लैब (3.21 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स के पांच शेयरों भारतीय स्टेट बैंक ( फीसदी), टाटा स्टील ( फीसदी), एनटीपीसी ( फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक ( फीसदी) और भारती एयरटेल ( फीसदी) में गिरावट रही।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 11.30 अंकों की गिरावट के साथ 7,413.35 पर खुला और 138.90 अंकों या 1.87 फीसदी तेजी के साथ 7,563.55 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,575.65 के ऊपरी और 7,402.80 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। मिडकैप 206.18 अंकों की तेजी के साथ 10,417.26 पर और स्मॉलकैप 115.32 अंकों की तेजी के साथ 10,869.84 पर बंद हुआ।
बीएसई के 19 में से 18 सेक्टरों में तेजी रही। उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (3.26 फीसदी), स्वास्थ्य सेवा (2.51 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (2.43 फीसदी), ऊर्जा (2.08 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (2.04 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई के एक सेक्टर दूरसंचार (1.05 फीसदी) में गिरावट रही।
बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,556 शेयरों में तेजी और 1,035 में गिरावट रही, जबकि 191 शेयरों के भाव में बदलाव नहीं हुआ।