चेन्नई, 10 अगस्त (आईएएनएस)। सुपरस्टार महेश बाबू अभिनीत तेलुगू फिल्म ‘श्रीमंथुडु’ ने दुनियाभर में शुरुआती सप्ताहांत में लगभग 50 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई की है।
व्यापार विश्लेषक त्रिनाथ ने आईएएनएन को बताया, “शुरुआती सप्ताहांत में लगभग 50 करोड़ रुपए और 60 करोड़ रुपए के बीच कमाई होने का अनुमान है। सटीक आंकड़ा अभी नहीं मिला है। रिलीज वाले दिन फिल्म ने 31 करोड़ रुपए कमाए थे।”
कोरातला शिवा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में श्रुति हसन के साथ जगपथी बाबू, राजेन्द्र, संपत राज, सुकन्या और हरिश उथामन मुख्य भूमिका में हैं।
फिल्म में एक करोड़पति एक गांव को गोद लेने का फैसला करता है और इस प्रक्रिया में उसे कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।
सोमवार के दिन फिल्म ने अमेरिका के बॉक्स ऑफिस पर 20 लाख डॉलर कमाए।