इस्लामाबाद, 6 अप्रैल (आईएएनएस)। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने सोमवार को दोनों देशों के बीच छह सहमति पत्रों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए जाने की घोषणा की।
सिरिसेना इस समय पाकिस्तान के दौरे पर हैं। वह पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन और प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के निमंत्रण पर रविवार को इस्लामाबाद पहुंचे। पाकिस्तान का उनका यह पहला दौरा है।
‘रेडियो पाकिस्तान’ के मुताबिक, शरीफ ने कहा कि दोनों देशों ने खेलकूद, नौवहन, पर्यटन, आर्थिक विकास, मादक पदार्थ रोधी, रक्षा और आपदा प्रबंधन के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए छह समझौते किए हैं।
उन्होंने कहा कि ये समझौते भविष्य में द्विपक्षीय संबंधों में विस्तार का मार्ग प्रशस्त करेंगे।
कारोबार क्षेत्र में किए गए समझौते से दोनों देशों के द्विपक्षीय कारोबार प्रतिवर्ष एक अरब डॉलर तक बढ़ने की संभावना है।
सिरिसेना ने श्रीलंका में पाकिस्तानी निवेश का स्वागत किया और पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस से श्रीलंका के लिए दोबारा उड़ानें शुरू करने का भी आग्रह किया।
सिरिसेना ने शरीफ को पाकिस्तान-श्रीलंका संबंधों को मजबूत करने के लिए कोलंबो आने का निमंत्रण भी दिया है।