Thursday , 9 May 2024

Home » भारत » श्री श्री रविशंकर ने विश्व संस्कृति उत्सव स्थल का दौरा किया

श्री श्री रविशंकर ने विश्व संस्कृति उत्सव स्थल का दौरा किया

नई दिल्ली, 16 मार्च (आईएएनएस)। आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर ने बुधवार को बेंगलुरू रवाना होने से पहले यमुना खादर इलाके में आयोजित हुए अपने तीन दिवसीय विश्व सांस्कृतिक महोत्सव कार्यक्रम के स्थल का दौरा किया।

रवि शंकर ने जारी स्वच्छता अभियान का निरीक्षण किया, जहां उनके सैकड़ों अनुयायी व स्वयंसेवक सफाई कार्य में जुटे हैं।

आर्ट ऑफ लिविंग के प्रवक्ता ने कहा कि स्वच्छता अभियान के पूरा होने में एक महीने का समय लगेगा।

आर्ट ऑफ लिविंग के बयान के मुताबिक, “रवि शंकर यमुना नदी के किनारे पहुंचे और स्थल पर जारी स्वच्छता अभियान का निरीक्षण किया। उन्होंने स्वच्छता दल को अगले एक महीने के लिए चलाए जाने वाले अभियान संबंधी निर्देश दिए। उन्होंने स्थल को गंदा नहीं करने के लिए लोगों की प्रशंसा की।”

बयान में कहा गया है कि वर्तमान में कारपेट को लपेट दिया गया है और कुर्सियों को इकट्ठा कर लिया गया है।

इस बीच, यमुना खादर इलाके के किसानों ने शिकायत की कि केवल कुछ ही जगहों से कूड़े-कचरे हटाए जा रहे हैं।

मैदान में मौजूद कूड़ा किसानों को परेशान कर रहा है।

यमुना खादर इलाके के एक किसान दयाराम ने कहा, “हर जगह कूड़ा-कचरा बिखरा हुआ है, चाहे मैदान हो या अस्थायी तौर पर बनाई गई सड़क।”

उन्होंने कहा, “कभी-कभी दिल्ली नगर निगम के कर्मचारी आते हैं और कुछ कूड़ा उठाकर ले जाते हैं, जो पूरी सफाई के लिए पर्याप्त नहीं है।”

आर्ट ऑफ लिविंग ने कहा कि सात एकड़ क्षेत्र में बने मंच को पूरी तरह समेटने में दो से तीन सप्ताह का समय लगेगा और इसके बाद भी सफाई का काम जारी रहेगा।

आर्ट ऑफ लिविंग के मुताबिक, आयोजन स्थल के सफाई के काम में पांच एजेंसियों को लगाया गया है।

श्री श्री रविशंकर ने विश्व संस्कृति उत्सव स्थल का दौरा किया Reviewed by on . नई दिल्ली, 16 मार्च (आईएएनएस)। आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर ने बुधवार को बेंगलुरू रवाना होने से पहले यमुना खादर इलाके में आयोजित हुए अपने तीन दि नई दिल्ली, 16 मार्च (आईएएनएस)। आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर ने बुधवार को बेंगलुरू रवाना होने से पहले यमुना खादर इलाके में आयोजित हुए अपने तीन दि Rating:
scroll to top