Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » संचार उपग्रह प्रक्षेपण की उल्टी गिनती शुरू

संचार उपग्रह प्रक्षेपण की उल्टी गिनती शुरू

चेन्नई, 26 अगस्त (आईएएनएस)। देश के नवीनतम संचार उपग्रह जीसैट-6 के प्रक्षेपण की 29 घंटे की उल्टी गिनती बुधवार को शुरू हो गई।

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अधिकारियों ने बताया कि आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से होने वाले इस प्रक्षेपण की उल्टी गिनती निर्धारित समय के मुताबिक सुबह 11.52 बजे शुरू हुई।

इसरो की मिशन तैयारी समीक्षा समिति और प्रक्षेपण अनुज्ञा बोर्ड (एलएबी) ने गुरुवार शाम को होने वाले इस प्रक्षेपण की सोमवार को अनुमति दे दी थी।

जीसैट-6 को लेकर जाने वाले भू-समकालिक उपग्रह प्रक्षेपण यान-डी6 (जीएसएलवी-डी6) को गुरुवार शाम 4.52 बजे प्रक्षेपित किया जाएगा। जीएसएलवी-डी6, 49.1 मीटर ऊंचा और 416 टन वजनी है।

जीएसएलवी उड़ान भरने के 17 मिनट बाद 2117 किलोग्राम के जीसैट-6 को कक्षा में स्थापित कर देगा। जीसैट-6 नौ साल तक काम करेगा।

जीसैट-6 इसरो का बनाया 25वां भू-स्थैतिक संचार उपग्रह है। जीसैट श्रृंखला का यह 12वां उपग्रह है। इसका सामरिक उपयोग करने वाले इसके सी बैंड में राष्ट्रीय बीम और एस बैंड में पांच स्पॉट बीमों जरिए संचार सुविधा ले सकेंगे। इसका एंटिना इसरो द्वारा बनाया गया अब तक का सबसे बड़ा एंटिना है।

संचार उपग्रह प्रक्षेपण की उल्टी गिनती शुरू Reviewed by on . चेन्नई, 26 अगस्त (आईएएनएस)। देश के नवीनतम संचार उपग्रह जीसैट-6 के प्रक्षेपण की 29 घंटे की उल्टी गिनती बुधवार को शुरू हो गई। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो चेन्नई, 26 अगस्त (आईएएनएस)। देश के नवीनतम संचार उपग्रह जीसैट-6 के प्रक्षेपण की 29 घंटे की उल्टी गिनती बुधवार को शुरू हो गई। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो Rating:
scroll to top