Friday , 3 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » सत्यपाल मलिक ने जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल पद की शपथ ली

सत्यपाल मलिक ने जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल पद की शपथ ली

श्रीनगर, 23 अगस्त (आईएएनएस)। सत्यपाल मलिक ने गुरुवार को जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल पद की शपथ ली।

शपथ ग्रहण समारोह के दौरान निवर्तमान राज्यपाल एन.एन.वोहरा मौजूद नहीं थे।

राजभवन में मुख्य न्यायाधीश गीता मित्तल ने सत्यपाल मलिक को पद की शपथ दिलाई।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा उनकी नियुक्ति के अधिपत्र को मुख्य सचिव बी.वी.आर. सुब्रमण्यम द्वारा पढ़ा गया।

शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री फारुकअब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती, केंद्रीय राज्यमंत्री (पीएमओ) जितेंद्र सिंह, जम्मू एवं कश्मीर उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों, विधायकों और वरिष्ठ नौकरशाह और सेना के अधिकारियों ने भाग लिया।

जब संवाददाताओं ने उनसे उनकी नियुक्ति के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, “राज्यपाल नहीं बोलते।”

सत्यपाल मलिक ने जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल पद की शपथ ली Reviewed by on . श्रीनगर, 23 अगस्त (आईएएनएस)। सत्यपाल मलिक ने गुरुवार को जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान निवर्तमान राज्यपाल एन.एन.वोहरा मौजू श्रीनगर, 23 अगस्त (आईएएनएस)। सत्यपाल मलिक ने गुरुवार को जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान निवर्तमान राज्यपाल एन.एन.वोहरा मौजू Rating:
scroll to top