Monday , 29 April 2024

Home » मनोरंजन » सत्य पॉल ने पेश किए मराठवाड़ा खादी परिधान

सत्य पॉल ने पेश किए मराठवाड़ा खादी परिधान

मुंबई, 25 जनवरी (आईएएनएस)। प्रतिष्ठित डिजाइनर ब्रांड सत्या पॉल ने परिधानों का नया खादी संग्रह पेश किया। इस खादी संग्रह की खास बात यह है कि परिधानों के लिए कपड़े मराठवाड़ा क्षेत्र के किसानों की विधवा खादी बुनकरों ने तैयार किया है।

एक बयान में कहा गया कि इस संग्रह में साड़ी डिजाइनों का संस्करण सीमित है और यह भारत की आत्मनिर्भरता का प्रतीक है।

इस संग्रह में शुद्ध खादी की साड़ियों की बहुत बड़ी श्रृंखला है, जिसमें खादी के विभिन्न प्रकारों को प्रस्तुत किया गया है।

खादी के विकास के लिए ‘नाम फाउंडेशन’ द्वारा समर्थित इस संग्रह को यहां बसंत महोत्सव में भी पेश किया गया।

नाना पाटेकर और मराठी फिल्म अभिनेता मकरंद अनासपुरे द्वारा गठित ‘नाम फाउंडेशन’ का काम ग्रामीण क्षेत्रों में विकास को सुविधाजनक बनाते हुए एक स्थायी और प्रगतिशील समाज का निर्माण करना है, जिसके लिए यह फाउंडेशन बुनियादी सुविधाओं, शिक्षा और रोजगार जैसे विभिन्न मुद्दों पर काम करती है।

सत्य पॉल ने पेश किए मराठवाड़ा खादी परिधान Reviewed by on . मुंबई, 25 जनवरी (आईएएनएस)। प्रतिष्ठित डिजाइनर ब्रांड सत्या पॉल ने परिधानों का नया खादी संग्रह पेश किया। इस खादी संग्रह की खास बात यह है कि परिधानों के लिए कपड़े मुंबई, 25 जनवरी (आईएएनएस)। प्रतिष्ठित डिजाइनर ब्रांड सत्या पॉल ने परिधानों का नया खादी संग्रह पेश किया। इस खादी संग्रह की खास बात यह है कि परिधानों के लिए कपड़े Rating:
scroll to top