Friday , 3 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » सफेद चूहे के ट्यूमर का सफल ऑपरेशन

सफेद चूहे के ट्यूमर का सफल ऑपरेशन

डॉ. जी.पी. सिंह ने बताया कि ग्राम लोहरसी के दीपक मंडावी के चूहे के पेट के पास एक बड़ी गांठ थी, परीक्षण के बाद उसे ट्यूमर पाया गया। चूहे की यह गांठ दिनों दिन बढ़ रही थी, जिससे पेट के दूसरे अंगों पर दबाव बन रहा था। करीब एक घंटे के ऑपरेशन के बाद ट्यूमर निकालने में सफलता मिली।

डॉक्टर के अनुसार, मादा चूहों में ट्यूमर होने की अधिक आशंका होती है। यदि इस चूहे का समय पर इलाज नहीं होता तो ट्यूमर के लगातार बढ़ने के कारण उसे चलने-फिरने में कठिनाई भी होती और धीरे-धीरे कमजोर होने के चलते उसकी मौत भी हो सकती थी।

सफेद चूहे के ट्यूमर का सफल ऑपरेशन Reviewed by on . डॉ. जी.पी. सिंह ने बताया कि ग्राम लोहरसी के दीपक मंडावी के चूहे के पेट के पास एक बड़ी गांठ थी, परीक्षण के बाद उसे ट्यूमर पाया गया। चूहे की यह गांठ दिनों दिन बढ़ डॉ. जी.पी. सिंह ने बताया कि ग्राम लोहरसी के दीपक मंडावी के चूहे के पेट के पास एक बड़ी गांठ थी, परीक्षण के बाद उसे ट्यूमर पाया गया। चूहे की यह गांठ दिनों दिन बढ़ Rating:
scroll to top