Sunday , 28 April 2024

Home » मनोरंजन » ‘सीआईडी’ का प्रसारण 28 अक्टूबर से कुछ समय के लिए बंद

‘सीआईडी’ का प्रसारण 28 अक्टूबर से कुछ समय के लिए बंद

मुंबई, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारतीय टेलीविजन पर सबसे लंबे समय तक चलने वाली जासूसी श्रृंखला ‘सीआईडी’ का प्रसारण 28 अक्टूबर से रोका जा रहा है। इसे बाद में फिर से शुरू किया जाएगा। सोनी एंटरटेंमेंट चैनल द्वारा मंगलवार को यह घोषणा की गई।

चैनल के बयान के मुताबिक, “सीआईडी अपने 20 साल पूरे करने जा रहा है, इस तरह सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर सबसे ज्यादा समय तक चलने वाला शो बन गया है। अभी तक बहुत शानदार सफर रहा है। अब सीआईडी 28 अक्टूबर से कुछ समय के लिए बंद हो रहा है।”

शो का आखिरी एपिसोड 27 अक्टूबर को रिलीज होगा।

बयान में कहा गया कि शो नए सीजन के साथ लौटेगा और इसमें नई रहस्यमय कहानियां होंगी ताकि दर्शक पहले जैसा रोमांच हासिल कर सकें।

सीआईडी का पहला एपिसोड 1997 को प्रसारित हुआ था।

इसके पांच किरदार एसीपी (असिसटेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस) प्रद्युमन, सीनियर इंस्पेक्टर अभिजीत, सीनियर इंस्पेक्टर दया, इंस्पेक्टर फ्रेडरिक और डॉ सालुंखे काफी प्रसिद्ध रहे हैं।

‘सीआईडी’ का प्रसारण 28 अक्टूबर से कुछ समय के लिए बंद Reviewed by on . मुंबई, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारतीय टेलीविजन पर सबसे लंबे समय तक चलने वाली जासूसी श्रृंखला 'सीआईडी' का प्रसारण 28 अक्टूबर से रोका जा रहा है। इसे बाद में फिर से मुंबई, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारतीय टेलीविजन पर सबसे लंबे समय तक चलने वाली जासूसी श्रृंखला 'सीआईडी' का प्रसारण 28 अक्टूबर से रोका जा रहा है। इसे बाद में फिर से Rating:
scroll to top