Wednesday , 15 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » सुरक्षित दिवाली मनाएं : मोदी

सुरक्षित दिवाली मनाएं : मोदी

नई दिल्ली, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को लोगों से सुरक्षित दिवाली मनाने और त्योहार खत्म हो जाने के बाद साफ-सफाई का ध्यान रखने के लिए आग्रह किया।

अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में प्रधानमंत्री ने कहा, “दिवाली के अवसर पर आप सभी को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। दिवाली के दौरान कुछ अप्रिय घटनाएं और बच्चों को चोट लग जाती हैं। इसलिए मैं सतर्कता बरतने के लिए आग्रह करता हूं।”

साफ-सफाई बनाए रखने की जरूरत पर प्रकाश डालते हुए मोदी ने कहा, “सड़कों और अन्य परिसरों पर जले हुए पटाखों के रैपर देखे जाते हैं। लोगों को दिवाली के बाद भी स्वच्छता बनाए रखनी चाहिए।”

उन्होंने कहा, “त्योहार से पहले साफ-सफाई की जितनी चिंता दिखाई जाती है, वही त्योहार के बाद भी नजर आनी चाहिए।”

सुरक्षित दिवाली मनाएं : मोदी Reviewed by on . नई दिल्ली, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को लोगों से सुरक्षित दिवाली मनाने और त्योहार खत्म हो जाने के बाद साफ-सफाई का ध्यान रखने के नई दिल्ली, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को लोगों से सुरक्षित दिवाली मनाने और त्योहार खत्म हो जाने के बाद साफ-सफाई का ध्यान रखने के Rating:
scroll to top