लॉस एंजेलिस, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। हॉलीवुड अभिनेत्री कारा डेलेवीन प्रेमी और पेशे से पॉप स्टार सेंट विंसेंट से अलगाव के बाद दुखी है। उन्होंने कहा कि कुछ ही महीनों की मुलाकात और प्रेम के बाद यह अलगाव उनके लिए भावनात्मक चोट है।
वेबसाइट ‘मिरर डॉट को डॉट यूके’ के अनुसार, 22 वर्षीय डेलेवीन ने सेंट विंसेंट के इस दावे के बाद उनसे रिश्ता तोड़ लिया था कि दोनों के पास एक दूसरे के लिए समय नहीं है।
डेलेवीन और सेंट विंसेंट ने फरवरी महीने में एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था और बीते सप्ताह ही बरबरी के कैटवॉक शो में साथ नजर आए थे।
डेलेवीन की आने वाली फिल्म ‘सुसाइड स्क्वै ड’ के सेट के एक सूत्र ने समाचार पत्र ‘द सन’ को बताया, “आप उसे देखकर ही पता लगा सकते हैं कि वह दुखी और परेशान हैं। ऐसा लगता है जैसे थोड़े ही समय में दोनों काफी गहरे रिश्ते में बंध गए थे।”
सेंट विंसेंट को लगता था कि डेलेवीन की जिंदगी में उनका स्थान करियर के बाद आता है। डेलेवीन इस बात से हैरान और आहत हुईं है।