Friday , 3 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » सेल को 3 तिमाही में 3 हजार करोड़ रुपये घाटा

सेल को 3 तिमाही में 3 हजार करोड़ रुपये घाटा

रायपुर, 21 अप्रैल (आईएएनएस)। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के इतिहास में पहली बार तीन तिमाही में 3 हजार करोड़ रुपये का घाटा हुआ। भिलाई इस्पात संयंत्र (बीएसपी) को हालांकि इस वर्ष 345 करोड़ रुपए का लाभ हुआ है, लेकिन यह अब तक का सबसे कम है।

केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि सेल की स्थिति इस बार काफी खराब है। 9 महीने के जो आंकड़े आएं हैं, उसमें तीन हजार करोड़ रुपये का घाटा है। सेल के अध्यक्ष को इस स्थिति से निपटने के लिए कहा गया है। वहीं दूसरी तरफ बीएसपी के जनसंपर्क विभाग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस चंद्रसेखरन ने सेल के घाटे के बारे में कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।

नौ माह के लिए जारी आंकड़ों के मुताबिक कर चुकाने से पहले 4,858 करोड़ रुपये का घाटा रहा। वहीं, कर चुकाने के बाद सेल का घाटा 2,906 करोड़ रुपए रहा। बीएसपी में भी इस वर्ष महज 345 करोड़ रुपए शुद्ध लाभ रहा, जबकि गत वर्ष बीएसपी का शुद्ध लाभ 2,232 हजार करोड़ रुपए था।

सेल को 3 तिमाही में 3 हजार करोड़ रुपये घाटा Reviewed by on . रायपुर, 21 अप्रैल (आईएएनएस)। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के इतिहास में पहली बार तीन तिमाही में 3 हजार करोड़ रुपये का घाटा हुआ। भिलाई इस्पात संयंत्र (ब रायपुर, 21 अप्रैल (आईएएनएस)। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के इतिहास में पहली बार तीन तिमाही में 3 हजार करोड़ रुपये का घाटा हुआ। भिलाई इस्पात संयंत्र (ब Rating:
scroll to top