Saturday , 18 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » सोनिया ने देशवासियों को दी गुरु नानक जयंती की बधाई

सोनिया ने देशवासियों को दी गुरु नानक जयंती की बधाई

नई दिल्ली, 25 नवंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुरु नानक जयंती के अवसर पर बुधवार को देशवासियों को बधाई दी।

सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव सिखों के प्रथम धर्म गुरु हैं।

कांग्रेस कार्यालय से जारी बयान में कहा गया, “सोनिया गांधी ने आशा जताई है कि गुरु नानक देव जी का करुणा और मानवता का संदेश हमारे जीवन का मार्गदर्शन करता रहेगा और हम गुरु पर्व के इस पवित्र अवसर पर सहिष्णुता व सह-अस्तित्व को बढ़ावा देना जारी रखेंगे।”

देश में गुरु नानक की जयंती को ‘गुरु पर्व’ के रूप में मनाया जाता है।

सोनिया ने देशवासियों को दी गुरु नानक जयंती की बधाई Reviewed by on . नई दिल्ली, 25 नवंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुरु नानक जयंती के अवसर पर बुधवार को देशवासियों को बधाई दी। सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव स नई दिल्ली, 25 नवंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुरु नानक जयंती के अवसर पर बुधवार को देशवासियों को बधाई दी। सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव स Rating:
scroll to top