मुंबई, 5 फरवरी (आईएएनएस)। विमानन कंपनी जेट एयरवेज ने शुक्रवार को चार फरवरी की जोधपुर-मुंबई उड़ान के संपूर्ण चालक दल को निलंबित कर दिया।
कंपनी ने उड़ान के दौरान पाश्र्व गायक सोनू निगम को विमान की उद्घोषणा प्रणाली पर गीत गाने की अनुमति देने के कारण चालक दल को निलंबित किया है।
कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, “चालक दल के सभी सदस्यों को जांच और प्रशिक्षण के लिए दायित्व से हटा दिया गया है, ताकि वे आगे संचालन प्रक्रियाओं का सख्ती से पालन करें।”
विमान के कुछ यात्रियों ने इस घटना के वीडियो इंटरनेट पर डाले हैं, जिनमें सोनू निगम को विमान की उद्घोषणा प्रणाली पर ‘वीर जारा’ और ‘रिफ्यूजी’ के दो लोकप्रिय गीत गाते देखा जा सकता है।
जेट एयरवेज के फैसले को सोनू ने वास्तविक असहिष्णुता बताया है।
सोनू ने अपने टेक्स्ट मैसेज में आईएएनएस से कहा, “मैंने एक विमान में उड़ान के दौरान फैशन शो देखा है। मैंने एक विमान में एक छोटा संगीत कार्यक्रम देखा है। मैंने दूसरे देशों में पायलटों और चालक दल के सदस्यों को विमान यात्रियों को चुटकुले सुनाते देखा है, ताकि यात्री तनाव महसूस न करें।”
उन्होंने कहा, “विमान में सीट बेल्ट खोलने की अनुमति वाली अवधि में और जब कोई उद्घोषणा नहीं हो रही हो, तब चालक दल द्वारा मुझे गाने के लिए अनुरोध करने को लेकर उन्हें निलंबित करना किसी को खुशी बिखेरने के एवज में सजा देने से कम नहीं है।”
उन्होंने कहा, “यह दुखद है कि मीडिया के अलावा कोई और इस निष्ठुरता पर सवाल नहीं उठा रहा है। भारत वासियों को थोड़ा सहज होने की जरूरत है। मेरे खयाल से यह वास्तविक असहिष्णुता है।”