Sunday , 2 June 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » स्टोक सिटी ने स्पेनिश मिडफील्डर मेलिना से करार किया

स्टोक सिटी ने स्पेनिश मिडफील्डर मेलिना से करार किया

लंदन, 31 अगस्त (आईएएनएस)। इंग्लिश फुटबॉल क्लब स्टोक सिटी ने स्पेन के युवा मिडफील्डर सर्गियो मोलिना के साथ करार की घोषणा की है।

स्पेन के क्लब रियल मेड्रिड के लिए खेलने वाले मोलिना के साथ स्टोक सिटी ने जून 2018 तक का करार किया है।

समाचार एजेंसी ‘एफे’ के मुताबिक, 19 साल के मोलिना ने नौ साल की उम्र में रियल के साथ करार किया था और वह रियल की अंडर-10 और अंडर-19 टीमों के कप्तान रहे।

स्टोक सिटी के साथ तीन साल का करार करने वाले मोलिना इस क्लब की अंडर-21 टीम के सदस्य होंगे। क्लब ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी है।

बीते सत्र में मोलिना रियल के लिए यूईएफए यूथ लीग मुकाबलों में छह बार खेले। इस दौरान उन्होंने दो गोल किए।

स्टोक सिटी ने स्पेनिश मिडफील्डर मेलिना से करार किया Reviewed by on . लंदन, 31 अगस्त (आईएएनएस)। इंग्लिश फुटबॉल क्लब स्टोक सिटी ने स्पेन के युवा मिडफील्डर सर्गियो मोलिना के साथ करार की घोषणा की है।स्पेन के क्लब रियल मेड्रिड के लिए लंदन, 31 अगस्त (आईएएनएस)। इंग्लिश फुटबॉल क्लब स्टोक सिटी ने स्पेन के युवा मिडफील्डर सर्गियो मोलिना के साथ करार की घोषणा की है।स्पेन के क्लब रियल मेड्रिड के लिए Rating:
scroll to top