Wednesday , 8 May 2024

Home » व्यापार » हुवेई को एनएसएस लैब से मिला ‘अनुशंसित’ रेटिंग

हुवेई को एनएसएस लैब से मिला ‘अनुशंसित’ रेटिंग

नई दिल्ली, 3 मार्च (आईएएनएस)। तकनीक क्षेत्र की कंपनी हुवेई ने गुरुवार को बताया कि उसे एनएसएस लैब से ‘अनुशंसित’ का रेटिग प्राप्त हुआ है जो फायरवाल के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिया जाता है। कंपनी का कहना है कि इससे साबित होता है कि उसका अगली पीढ़ी का फायरवाल एनजीएफडब्ल्यू उद्योग में सबसे बेहतर है।

नई दिल्ली, 3 मार्च (आईएएनएस)। तकनीक क्षेत्र की कंपनी हुवेई ने गुरुवार को बताया कि उसे एनएसएस लैब से ‘अनुशंसित’ का रेटिग प्राप्त हुआ है जो फायरवाल के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिया जाता है। कंपनी का कहना है कि इससे साबित होता है कि उसका अगली पीढ़ी का फायरवाल एनजीएफडब्ल्यू उद्योग में सबसे बेहतर है।

कंपनी के बयान में कहा गया कि एनएसएस लैब को स्वतंत्र व उन्नत जांच प्रणाली के लिए दुनिया भर में विश्वसनीय माना जाता है। हुवेई के उत्पाद ने इस टेस्ट में सौ प्रतिशत सफल रहे हैं। हुवेई के उत्पाद न सिर्फ तकनीकी रूप से उन्नत हैं बल्कि उनकी लागत भी अन्य प्रतिस्पर्धियों के मुकाबले काफी कम होती है।

एनएसएस लैब के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विक्रम पाठक ने बताया, “हुवेई के नेक्स्ट जेनरेशन फायरवाल का प्रदर्शन प्रभावशाली है। इस उत्पाद सुरक्षा मूल्यों से भरपूर है और एनएसएस इसकी अनुशंसा करता है।”

हुवेई के स्विच एंड एंटरप्राइज कम्यूनिकेशन के उपाध्यक्ष लियू लिझू ने कहा, “एनएसएस की रेटिंग पाने का मतलब है कि हुवेई का यह उत्पाद सबसे बेहतर में से एक है।”

हुवेई को एनएसएस लैब से मिला ‘अनुशंसित’ रेटिंग Reviewed by on . नई दिल्ली, 3 मार्च (आईएएनएस)। तकनीक क्षेत्र की कंपनी हुवेई ने गुरुवार को बताया कि उसे एनएसएस लैब से 'अनुशंसित' का रेटिग प्राप्त हुआ है जो फायरवाल के उत्कृष्ट प् नई दिल्ली, 3 मार्च (आईएएनएस)। तकनीक क्षेत्र की कंपनी हुवेई ने गुरुवार को बताया कि उसे एनएसएस लैब से 'अनुशंसित' का रेटिग प्राप्त हुआ है जो फायरवाल के उत्कृष्ट प् Rating:
scroll to top