Sunday , 28 April 2024

Home » खेल » हॉलैंड, रूस के खिलाफ मुकाबले के लिए टीम में नहीं होंगे बेंजेमा

हॉलैंड, रूस के खिलाफ मुकाबले के लिए टीम में नहीं होंगे बेंजेमा

पेरिस, 17 मार्च (आईएएनएस)। फ्रांस फुटबाल के फारवर्ड खिलाड़ी करीम बेंजेमा को आगामी अंतर्राष्ट्रीय दोस्ताना मैचों के लिए टीम में शामिल नहीं किया जाएगा।

फ्रांस फुटबाल संघ (एफएफएफ) ने इसकी घोषणा की।

समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, फ्रांस का मुकाबला होलैंड के साथ 25 मार्च और रूस के साथ 29 मार्च को होगा।

एफएफएफ के अध्यक्ष नोएल ली ग्रेएट ने इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि बेंजेमा को होलैंड और रूस के साथ इस माह में होने वाले मुकाबलों के लिए टीम में शामिल नहीं किया जाएगा।

रिपोर्टों के अनुसार बताया गया है कि जब तक बेंजेमा से सारे आरोप साफ नहीं हो जाते, तब तक वह टीम के साथ नहीं खेल पाएंगे।

बेंजेमा पर उनके साथी खिलाड़ी मैथ्यू वालबुएना को सेक्स टेप मामले में ब्लैकमेल करने का आरोप है।

फ्रांस की न्यायपालिका ने पिछले शुक्रवार को बेंजेमा पर से आंशिक रूप से लगाया प्रतिबंध हटाने का फैसला लिया, जिसके कारण वह फिर से राष्ट्रीय टीम में लौट सकते हैं।

एफएफएफ ने कहा कि यह फैसला बेंजेमा की राष्ट्रीय टीम में वापसी की ओर पहला कदम है।

हॉलैंड, रूस के खिलाफ मुकाबले के लिए टीम में नहीं होंगे बेंजेमा Reviewed by on . पेरिस, 17 मार्च (आईएएनएस)। फ्रांस फुटबाल के फारवर्ड खिलाड़ी करीम बेंजेमा को आगामी अंतर्राष्ट्रीय दोस्ताना मैचों के लिए टीम में शामिल नहीं किया जाएगा। फ्रांस फुट पेरिस, 17 मार्च (आईएएनएस)। फ्रांस फुटबाल के फारवर्ड खिलाड़ी करीम बेंजेमा को आगामी अंतर्राष्ट्रीय दोस्ताना मैचों के लिए टीम में शामिल नहीं किया जाएगा। फ्रांस फुट Rating:
scroll to top