Monday , 20 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » 14 दिनों में 1,33,481 श्रद्धालुओं ने बाबा अमरनाथ के दर्शन किए

14 दिनों में 1,33,481 श्रद्धालुओं ने बाबा अमरनाथ के दर्शन किए

जम्मू, 12 जुलाई (आईएएनएस)। अमरनाथ यात्रा के लिए बुधवार को 3,419 तीर्थयात्रियों का जत्था घाटी के लिए रवाना हुआ। अधिकारी ने बताया कि पिछले दो सप्ताह में 1,33,000 से अधिक श्रद्धालु बाबा अमरनाथ के दर्शन कर चुके हैं।

जम्मू, 12 जुलाई (आईएएनएस)। अमरनाथ यात्रा के लिए बुधवार को 3,419 तीर्थयात्रियों का जत्था घाटी के लिए रवाना हुआ। अधिकारी ने बताया कि पिछले दो सप्ताह में 1,33,000 से अधिक श्रद्धालु बाबा अमरनाथ के दर्शन कर चुके हैं।

उन्होंने कहा, “28 जून से शुरू हुई यात्रा के बाद से करीब 1,33,481 तीर्थयात्रियों ने पवित्र गुफा के दर्शन किए हैं। केवल बुधवार को 15,696 तीर्थयात्री मंदिर पहुंचे थे।”

इसके अलावा अधिकारी ने बताया, “3,419 तीर्थयात्रियों के साथ 125 वाहनों का काफिला भगवती नगर यात्री निवास से रवाना हुआ। इस काफिले में 2,217 यात्री पहलगाम जबकि 1,202 तीर्थयात्रियों का दूसरा काफिला बालटाल के लिए रवाना हुआ।”

यह तीर्थयात्रा 28 जून को शुरू हुई थी और 26 अगस्त को समाप्त होगी।

14 दिनों में 1,33,481 श्रद्धालुओं ने बाबा अमरनाथ के दर्शन किए Reviewed by on . जम्मू, 12 जुलाई (आईएएनएस)। अमरनाथ यात्रा के लिए बुधवार को 3,419 तीर्थयात्रियों का जत्था घाटी के लिए रवाना हुआ। अधिकारी ने बताया कि पिछले दो सप्ताह में 1,33,000 जम्मू, 12 जुलाई (आईएएनएस)। अमरनाथ यात्रा के लिए बुधवार को 3,419 तीर्थयात्रियों का जत्था घाटी के लिए रवाना हुआ। अधिकारी ने बताया कि पिछले दो सप्ताह में 1,33,000 Rating:
scroll to top