Tuesday , 14 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » फीचर » नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में आस्था का सैलाब

नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में आस्था का सैलाब

pashupatinath-temple2-cc-Sam-Judson 10मार्च काठमाडौं ।
माहाशिवरात्री के अवसर पर काठमाण्डू स्थित रहे पसुपतिनाथ के मन्दिर परिसर
मे आज मानव महाकुभ्भ देखाई दि । मन्दिर के दर्शन और पुजा के लिए
तिथएयात्री कल रात २ बजे से ही लैयन मै बैठे थे । 5/5 किलोमिटर तक का
लाइन बैठकर तिथएयात्री पसुपतिनाथका दर्शन किया है । हर साल माहाशिवरात्री
के अवसर पर नेपाल के राजधानी काठमाण्डू मे अवस्थित पशुपतिनाथ मन्दिर
परिसर मे बिषेश समारोह का आयोजन किया जाता है । इस अवसर पर पशुपतिनाथका
सभी दरवाजे यानी ४औ दरवजा खुला किया जाता है । नेपाल के प्रधानमन्त्रि,
राष्टपति सहित सभी उच्च अधिकारी भी विषेश पुजामे सहभागी होते है ।
विश्वभर से हिन्दु दर्शानार्थीऔका काफी भिड देखनेको मिलती है । चाराधाम
के वाद पाचौ धाम के रुपमे मानेजानेवाले पसुपतिनाथ का दर्शन के लिए भारत
से ही सिर्फ पाच लाख से ज्यादा थिर्तयात्री इस बार पसुपतिनाथ के दर्शन
केलिए आए है । पसुपति बिकास कोष का मुताविक इस साल कुल १ करोड के संख्या
मे दर्सानर्थी पसुपतिनाथ का दर्सन के लिए आए है ।
पसुपतिनाथ के मन्दिर परिसर मे ५ हजार से ज्यादा केवल साधु ही उपस्थित
हुवे है । पशुपतिक्षेत्र विकास कोष के मुताविक कुछ नपाल के और बहुत सारे
साधुबाबा भारत से आए है । इस मे एकसो से ज्यादा नागाबाबा है ।

नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में आस्था का सैलाब Reviewed by on . 10मार्च काठमाडौं । माहाशिवरात्री के अवसर पर काठमाण्डू स्थित रहे पसुपतिनाथ के मन्दिर परिसर मे आज मानव महाकुभ्भ देखाई दि । मन्दिर के दर्शन और पुजा के लिए तिथएयात् 10मार्च काठमाडौं । माहाशिवरात्री के अवसर पर काठमाण्डू स्थित रहे पसुपतिनाथ के मन्दिर परिसर मे आज मानव महाकुभ्भ देखाई दि । मन्दिर के दर्शन और पुजा के लिए तिथएयात् Rating:
scroll to top