मुंबई, 28 अगस्त (आईएएनएस)। बच्चों के गायन का लोकप्रिय रियलिटी शो ‘द वॉइस इंडिया किड्स’ में जल्द ही नजर आने वाले मशहूर संगीतकार शांतनु मोइत्रा का मानना है कि लोकप्रिय गायक शान का सबसे बड़ा हथियार उनकी मुस्कान है।
मोइत्रा शान की टीम के लिए रणनीतिक सलाहकार के रूप में दिखेंगे। शो में प्रतिभाओं को देखकर वह उत्साहित हैं।
मोइत्रा ने एक बयान में कहा, “प्रतिभा अविश्वसनीय है। मुझे ‘द वॉइस इंडिया किड्स’ के बच्चों की सबसे अच्छी बात यह लगी कि वह कौन जीतेगा, इसकी परवाह किए बगैर इस प्रक्रिया का आनंद ले रहे हैं। यह देखकर अच्छा लगता है।”
इस शो में शान शेखर रावजियानी और नीति मोहन के साथ कोच की भूमिका में हैं।
एंड टीवी के इस शो में लोकप्रिय संगीतकार अमित त्रिवेदी और गायिका हर्षदीप कौर शेखर और नीति मोहन की टीम के लिए रणनीतिक सलाहकार का काम करेंगे।