नई दिल्ली, 30 सितम्बर (आईएएनएस)। अर्बनक्लैप दिल्ली में दो इलाकों के लिए मुफ्त पेस्ट कंट्रोल मुहैया कराने के लिए आगे आई है। ये दो इलाके चिकनगुनिया और डेंगू से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं।
कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार, अर्बनक्लैप मच्छर विरोधी अभियान चला रही है, और इसके तहत जामिया नगर और ओखला मंडी इलाके में मुफ्त पेस्ट कंट्रोल मुहैया करा रही है। इसके पहले कंपनी ने चेन्नई में आई बाढ़ के दौरान पिछले साल इस तरह के अभियान चलाए थे।
अर्बनक्लैप के सह-संस्थापक वरुण खेतान ने कहा, “डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों को आसान पेस्ट कंट्रोल तरीकों और पानी न जमा न होने देने से रोका जा सकता है। यह हमारा कर्तव्य है कि हम उन लोगों की मदद करें जो ये सेवाएं आसानी से हासिल करने में सक्षम नहीं हैं, क्योंकि लोगों का स्वास्थ्य न सिर्फ सरकार की, बल्कि हरेक नागरिक की जिम्मेदारी है।”