जयपुर, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। राजस्थान के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) में 223 अभियंता, 214 कर्मचारियों के तबादला कर दिया गया है।
लोक निर्माण विभाग ने सोमवार की रात आदेश जारी कर विभाग के 13 अधीक्षण अभियंता, 39 अधिशासी अभियंता, 125 सहायक अभियंता एवं 46 कनिष्ठ अभियंताओं का स्थानांतरण कर दिया।
आदेश के अनुसार, अन्य विभिन्न वर्गो में कार्यरत 241 कर्मचारियों का भी तबादला कर दिया गया है।