लखनऊ, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को दशहरे के पावन पर्व पर देशवासियों से भ्रष्टाचार और गंदगी जैसी सामाजिक बुराइयों के रावण को मारने के लिए प्रेरित किया।
प्रधानमंत्री ने यहां दशहरे के मौके पर ऐशबाग रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने अंदर छिपी बुराइयों को भी मारना चाहिए।
उन्होंने कहा, “सामाजिक रचना में छिपी बुराइयां, जैसे भ्रष्टाचार और गंदगी भी रावण की ही तरह हैं..हमें इन्हें मारने की जरूरत है।”
प्रधानमंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस (11 अक्टूबर) के मौके पर ‘बेटी बचाओ’ का भी आह्वान किया और कहा कि बेटियों के प्रति कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए।
मोदी ने रियो ओलम्पिक में पदक दिलाने वाली दोनों महिला खिलाड़ियों की ओर इशारा करते हुए कहा, “हमारे घरों में जन्म लेने वाली सीताओं की रक्षा करने की जरूरत है।”