नई दिल्ली, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)। नेशनल युनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर से पर्यावरण इंजीनियरिंग में पीएचडी के विद्यार्थी शामिक चौधरी को ग्रीन टैलेंट अवार्ड के लिए चुना गया है। उन्हें 27 अक्टूबर को बर्लिन में होने वाले समारोह में यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
यहां जारी एक बयान के अनुसार, यह पुरस्कार युवा प्रतिभाशाली अनुसंधानकर्ताओं को पर्यावरण स्थायित्व एवं संरक्षण पर जोर देने में नए एवं रचनात्मक विचारों को प्रस्तुत करने के लिए दिया जाता है।
बयान के अनुसार, विशेषज्ञों के एक उच्चस्तरीय निर्णायक मंडल ने 104 देशों से आए 757 आवेदनों में से 25 वैज्ञानिकों को चुना है, जिनमें एकमात्र भारतीय 29 वर्षीय शामिक चौधरी शामिल हैं। उनकी विशेषज्ञता का क्षेत्र है ‘ग्रीन सिन्थेसिस ऑफ ग्राफीन स्ट्रक्च र्स’, जो स्थायी विकास के लिए अत्याधुनिक समाधान पेश करता है।
बयान के अनुसार, जर्मनी के अनुसंधान मंत्री प्रोफेसर जोहन्ना वांका इस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। 25 पुरस्कार विजेताओं को ग्रीन टैलेन्ट एलम्नी मीटिंग 2016 में फेस्टिव अवार्ड सेरेमनी के दौरान सम्मानित किया जाएगा, जिसमें प्रतिभागी संस्थानों के प्रतिनिधि, विशेषज्ञ, निर्णायक मंडल के सदस्य, राजनीतिज्ञ एवं अन्य गणमान्य दिग्गज शिरकत करेंगे।
बयान में कहा गया है कि ‘ग्रीन टैलेन्ट्स- इंटरनेशनल फोरम फॉर हाई पोटेन्शियल्स इन सस्टेनेबल डेवलपमेन्ट’ के तहत विजेताओं को दो सप्ताह के लिए जर्मनी के दौरे का मौका मिलेगा। वे हरित विज्ञान एवं स्थायी अनुसंधान केन्द्रों का दौरा कर सकेंगे। आगामी वर्ष में ग्रीन टैलेन्ट्स को तीन महीनों के लिए जर्मनी में एक अनुसंधान का अवसर भी मिलेगा।