Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » शरद यादव जद (यू) संसदीय दल के नेता पद से हटाए गए

शरद यादव जद (यू) संसदीय दल के नेता पद से हटाए गए

नई दिल्ली, 12 अगस्त (आईएएनएस)। जनता दल (युनाइटेड) ने शनिवार को पार्टी के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव को पार्टी संसदीय दल के प्रमुख पद से हटा दिया है।

जद (यू) ने एक दिन पहले ही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा बुलाई गई विपक्षी दलों की बैठक में हिस्सा लेने के कारण पार्टी के बागी सांसद अली अनवर अंसारी को संसदीय दल से बाहर कर दिया था।

जद (यू) संसदीय दल के नेता के तौर पर पार्टी के राज्यसभा सांसद राम चंद्र सिंह के नाम की चर्चा चल रही है।

जद (यू) सूत्रों के मुताबिक, राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू को शरद यादव को संसदीय दल के नेता पद से हटाए जाने के फैसले की सूचना दे दी गई है।

अनवर अली और शरद यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महागठबंधन से अलग होकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ राज्य में नई सरकार गठित करने के फैसले का विरोध करते रहे हैं।

शरद यादव जद (यू) संसदीय दल के नेता पद से हटाए गए Reviewed by on . नई दिल्ली, 12 अगस्त (आईएएनएस)। जनता दल (युनाइटेड) ने शनिवार को पार्टी के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव को पार्टी संसदीय दल के प्रमुख पद से हटा दिया है।जद (यू) ने एक दि नई दिल्ली, 12 अगस्त (आईएएनएस)। जनता दल (युनाइटेड) ने शनिवार को पार्टी के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव को पार्टी संसदीय दल के प्रमुख पद से हटा दिया है।जद (यू) ने एक दि Rating:
scroll to top