पुलिस के अनुसार, जिले के पडरौना थाना क्षेत्र के सिधुआ पुलिस चौकी अंर्तगत कप्तानगंज-थावे रेलवे ट्रैक पर गुरुवार की सुबह मिश्रौली गांव के सामने युवक-युवती के कटे शव रेल पटरी के किनारे मिलने के बाद बड़ी संख्या में लोग जुट गए। मौके पर ही ट्रैक के किनारे लाल रंग की हीरो स्प्लेंडर बाइक भी खड़ी मिली।
पुलिस मृतकों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। चर्चा है कि ये दोनों प्रेमी युगल थे। करीब दस दिन पहले घर से भागे थे।