मुंबई, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। फिल्म ‘मॉम’ में नकारात्मक भूमिका निभा चुके अभिनेता विकास वर्मा टेलीविजन धारावाहिक ‘पोरस’ में सेल्यूकस निकेटर की भूमिका निभाते नजर आएंगे। सेल्यूकस, अलेक्जेंडर महान का सबसे भरोसेमंद जनरल था।
‘झांसी की रानी’ में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके विकास ने कहा, “मैंने वर्ष 2009 में ऐतिहासिक भूमिका निभाई, लेकिन इस बार मैं इस किरदार के लिए उत्साहित हूं। सेल्यूकस निकेटर एक निर्दयी योद्धा था, जो महत्वाकांक्षी, तीक्ष्ण, शक्तिशाली और क्रूर था।”
उन्होंने कहा, “वह बहुत ही जिद्दी नायक है, जो भारत जीतना चाहता है। उसका राजनीतिक षड्यंत्र और युद्ध की रणनीतियां शानदार हैं और मैं इसका हिस्सा बनने के लिए बहुत उत्साहित हूं।”
किरदार की तैयारी के बारे में पूछे जाने पर विकास ने कहा, “मैं एक मिमिकरी आर्टिस्ट हूं और इस बार मैं अपनी आवाज के साथ खेलने जा रहा हूं। मैं अपने संवाद को ‘सरकार राज’ में अमिताभ बच्चन जी की तरह धीमा और कर्कश आवाज में परिवर्तित करूंगा। अन्य नकारात्मक भूमिकाओं में मुझे अपने अंदाज में निभानी पड़ी थी, लेकिन इस बार यह अलग होगा।”