कटनी, 13 जनवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के कटनी जिले में प्रेमिका की हत्या के आरोप में गिरफ्तार युवक ने बीती रात थाने के लॉकअप में कंबल फाड़ रस्सी बनाकर फांसी लगा ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार ने रविवार को संवाददाताओं से कहा, “विजयराघवगढ़ थाने की पुलिस ने प्रेमिका की हत्या के आरोपी राम किशोर(24) को शनिवार को गिरफ्तार किया था। राम किशोर पर अपनी प्रेमिका की लगभग 20 दिनों पहले हत्या करने का आरोप था।”
विवेक कुमार के अनुसार, राम किशोर को लॉकअप में रखा गया था, उसने बीती रात कंबल को फाड़कर उसी से फांसी लगा ली, और उसकी मौत हो गई।
उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।