Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » राजनीति » राहुल गांधी आज अमरावती और सोलापुर में प्रचार करेंगे

राहुल गांधी आज अमरावती और सोलापुर में प्रचार करेंगे

April 24, 2024 7:13 am by: Category: राजनीति Comments Off on राहुल गांधी आज अमरावती और सोलापुर में प्रचार करेंगे A+ / A-

मुंबई-कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी अमरावती (एससी) और सोलापुर (एससी) लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहे ‘इंडिया’ ब्लॉक-महा विकास अघाड़ी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने के लिए बुधवार को महाराष्ट्र में होंगे।

अमरावती से शुरुआत करते हुए राहुल गांधी सुबह 11 बजे परतवाड़ा की नबील कॉलोनी में संयुक्त विपक्ष के उम्मीदवार बलवंत बी. वानखड़े के पक्ष में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे।

बाद में, वह शाम करीब चार बजे सोलापुर के प्रदर्शनी मैदान में पार्टी उम्मीदवार प्रणीति सुशील कुमार शिंदे के समर्थन में एक रैली करेंगे।

दोनों रैलियों में, पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख नाना पटोले, बालाशेब थोराट, पूर्व सीएम और पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे और अन्य बड़े नेताओं सहित एमवीए और कांग्रेस के शीर्ष नेता मौजूद रहेंगे।

राहुल गांधी की सार्वजनिक बैठकें 26 अप्रैल को राज्य के आठ निर्वाचन क्षेत्रों – अमरावती (एससी), अकोला, बुलढाणा, वर्धा, हिंगोली, नांदेड़, परभणी और यवतमाल-वाशिम में होने वाले लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण से पहले हो रही हैं।

सोलापुर लोकसभा सीट पर राज्य के 10 अन्य निर्वाचन क्षेत्रों के साथ तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होगा।

एनडीए-महायुति घटक दलों के शीर्ष नेता पहले ही अमरावती (एससी) और शुक्रवार को दूसरे चरण के मतदान वाले अन्य निर्वाचन क्षेत्रों में प्रचार कर चुके हैं।

इससे पहले, राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 19 अप्रैल को राज्य की पांच सीटों पर हुए लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए क्रमशः 13 और 14 अप्रैल को पूर्वी विदर्भ क्षेत्र में रैलियों को संबोधित किया था।

राहुल गांधी आज अमरावती और सोलापुर में प्रचार करेंगे Reviewed by on . मुंबई-कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी अमरावती (एससी) और सोलापुर (एससी) लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहे ‘इंडिया’ ब्लॉक-महा विकास अघाड़ी के उम्मीदवारों के लिए प मुंबई-कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी अमरावती (एससी) और सोलापुर (एससी) लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहे ‘इंडिया’ ब्लॉक-महा विकास अघाड़ी के उम्मीदवारों के लिए प Rating: 0
scroll to top