नई दिल्ली – रमजान का आखिरी हफ्ता शुरू हो गया है और दुनियाभर के मुसलमान ईद-उल-फित्र का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ये खुशी का त्योहार रमजान के रोजे खत्म होने की निशानी है. रोजे सुबह से शाम तक रखे जाते हैं. ईद-उल-फित्र सिर्फ एक धार्मिक मौका नहीं है, बल्कि ये पूरी दुनिया में एकता, शुक्रिया और दयालुता का जश्न है. चांद देखने की तारीखों से लेकर दूसरी जरूरी बातों तक, यहां आपको इस त्योहार के बारे में सब कुछ पता चलेगा.
अगर 30 मार्च को चांद दिखता है, तो ईद 31 मार्च को होगी. अगर चांद नहीं दिखता, तो ईद 1 अप्रैल को मनाई जाएगी. सऊदी अरब की बात की जाए तो अगर यहां 29 मार्च को चांद दिख जाता है, तो ईद 30 मार्च को होगी. वरना, यहां 31 मार्च को होगी.
इस्लामी तारीखें चांद के कैलेंडर पर चलती हैं, इसलिए ईद-उल-फित्र की पक्की तारीख चांद दिखने के बाद ही तय होगी.