समस्तीपुर, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। बिहार के समस्तीपुर जिले के चकलेवैनी पंचायत के पूर्व मुखिया संजीत कुमार मंटू की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक जनता दल (युनाइटेड) की जिला इकाई के सचिव भी थे।
पुलिस के अनुसार, मंगलवार रात पूर्व मुखिया अपनी बाइक से समस्तीपुर से अपने घर चकलेवैनी लौट रहे थे, तभी वैनी गांव के पास दो बाइक पर सवार होकर आए चार नकाबपोश अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और उनपर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी। गोली लगने से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए।
समस्तीपुर के पुलिस अधीक्षक सुरेश प्रसाद चौधरी ने बुधवार को बताया कि इस मामले में वैनी थाने में हत्या की एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।