मुरैना , 8 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में पुलिसकर्मी को रेत माफिया के डंपर से रौंदकर मारे जाने के मामले में नूराबाद थाना प्रभारी डी. एस. मिश्रा पर गाज गिर गई है। उन्हें हटाकर नए थाना प्रभारी की पदस्थापना कर दी गई है।
मुरैना जिले के नूराबाद थाना क्षेत्र में खनन माफिया के डंपर ने चार दिन पहले पुलिस जवान धर्मेंद्र सिंह चौहान को रौंद दिया था, और धर्मेंद्र की मौत हो गई थी। पुलिस का विशेष कार्यदल (एसआईटी) इस मामले की जांच कर रहा है।
डंपर मालिक बंटी उर्फ रामलखन को पुलिस मंगलवार को गिरफ्तार कर चुकी है, मगर चालक अब भी फरार है। चालक की गिरफ्तारी के लिए कई जगह दबिश दी गई है, मगर पुलिस को सफलता नहीं मिली है।
बानमौर क्षेत्र के अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) आत्माराम शर्मा ने बुधवार को आईएएनएस को बताया कि नूराबाद थाना प्रभारी मिश्रा के स्थान पर दिनेश शर्मा की तैनाती कर दी गई है। इस तरह पुलिस जवान की मौत के मामले में किसी अधिकारी के खिलाफ की गई यह पहली कार्रवाई है।
उल्लेखनीय है कि जब धर्मेंद्र को डंपर से कुचला गया था, तब थाना प्रभारी सहित पांच से ज्यादा जवान मौके पर मौजूद थे, मगर कोई भी धर्मेंद्र को बचाने आगे नहीं आया था और चालक वाहन को मौके पर ही छोड़कर भागने में सफल रहा था। इसे पुलिस की बड़ी लापरवाही मानी जा रही है।