Monday , 20 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » बायोकॉन का शुद्ध लाभ 20.23 फीसदी बढ़ा

बायोकॉन का शुद्ध लाभ 20.23 फीसदी बढ़ा

चेन्नई, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। बेंगलुरू की जैव-फार्मास्यूटिकल्स कंपनी बायोकॉन ने गुरुवार को कहा कि उसका समेकित शुद्ध लाभ 2014-15 में 20.23 फीसदी बढ़कर 497.72 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 413.72 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने शेयर बाजारों को जारी अपने बयान में कहा कि इस अवधि में उसकी कुल आय 7.39 फीसदी अधिक 3,089.81 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले 2,877.31 करोड़ रुपये थी।

जनवरी-मार्च 2015 तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 78 फीसदी बढ़कर 201.54 करोड़ रुपये रहा, जिसें 105 करोड़ रुपये का योगदान सिंजेन में हिस्सेदारी बिक्री से हुए लाभ का रहा। जनवरी-मार्च 2014 में कंपनी का शुद्ध लाभ 90.93 करोड़ रुपये था।

बायोकॉन का शुद्ध लाभ 20.23 फीसदी बढ़ा Reviewed by on . चेन्नई, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। बेंगलुरू की जैव-फार्मास्यूटिकल्स कंपनी बायोकॉन ने गुरुवार को कहा कि उसका समेकित शुद्ध लाभ 2014-15 में 20.23 फीसदी बढ़कर 497.72 करोड चेन्नई, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। बेंगलुरू की जैव-फार्मास्यूटिकल्स कंपनी बायोकॉन ने गुरुवार को कहा कि उसका समेकित शुद्ध लाभ 2014-15 में 20.23 फीसदी बढ़कर 497.72 करोड Rating:
scroll to top